Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLocal Man Assaulted After Previous Dispute in Dadaipur Ahibran Village
रंजिश में युवक को पीटकर किया घायल
Pratapgarh-kunda News - धारौली समोगर निवासी विमलेश शुक्ला का कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। बुधवार को वह जन सेवा केंद्र गया, जहां पूर्व विवाद करने वाले ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। एसओ...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 8 Jan 2025 11:03 PM
अंतू। थाना क्षेत्र के धरौली समोगर निवासी विमलेश शुक्ला दादूपुर अहिबरन गांव में रहता है। उसका समोगर गांव के एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। बुधवार को विमलेश समोगर निवासी अपने साथी फौजदार सिंह के साथ धरौली स्थित जन सेवा केंद्र पर गया था। आरोप है इस दौरान पूर्व में विवाद करने वाले ने अपने परिवारीजनों के साथ उसे मारपीट कर घायल कर दिया। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।