ऑक्सीजन के लिए लगाई लाइन, फिर भी मायूसी

सांस की समस्या वाले मरीजों को इस वक्त ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत है। सोमवार को एजेंसी पर ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 26 April 2021 11:51 PM
share Share

सांस की समस्या वाले मरीजों को इस वक्त ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत है। सोमवार को एजेंसी पर ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सुबह सात बजे से लाइन लगाकर खड़े लोगों को दोपहर 12 बजे तक भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला। उपलब्ध नहीं होने से डीलर ने एजेंसी खोली ही नहीं।

राजकीय इंटर कॉलेज के पास गली में ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग एजेंसी है। सोमवार सुबह सात बजे पट्टी, लालगंज, डेरवा व जेठवारा के लगभग पंद्रह लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रिफिल कराने एजेंसी पर पहुंच गए। 12 बजे तक एजेंसी नहीं खुली तो सभी मायूस होकर अपने घर जाने लगे। बताया गया कि रविवार रात एजेंसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं आया था। इस कारण एजेंसी संचालक ने लोड मिलने के बाद ही एजेंसी खोलने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें