गंगा किनारे शव दफनाने की निगरानी करेंगे लेखपाल व वीडीओ
गंगा में लगातार शवों के मिलने पर शासन के निर्देश के बाद कुंडा व कालाकांकर ब्लॉक में गंगा के श्मशान घाटों पर इलाके के लेखपाल और ग्राम विकास...
गंगा में लगातार शवों के मिलने पर शासन के निर्देश के बाद कुंडा व कालाकांकर ब्लॉक में गंगा के श्मशान घाटों पर इलाके के लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। वह देखेंगे कि गंगा किनारे शव न दफनाए जाएं। कुंडा ब्लॉक के जहानाबाद, गौरीशंकर, नौबस्ता, हौदेश्वरनाथ, करेंटी, गोतनी गंगा घाट पर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इसी तरह मानिकपुर नगर पंचायत के राजघाट, कालाकांकर, सोनामऊ घाट पर भी अंत्येष्टि होती है। अधिकतर लोग अंतिम संस्कार लकड़ी की चिता बनाकर करते हैं। कुछ गरीब तबके के लोग पैसे के अभाव में सीधे गंगा में प्रवाहित कर देते हैं या रेत में गड्ढा खोदकर दफन कर देते हैं। इस पर रोकथाम के लिए एसडीएम ने हल्का लेखपालों एवं बीडीओ ने गंगा घाट के किनारे वाले गांवों के ग्राम विकास अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है। नोडल के रूप में निगरानी की जिम्मेदारी तहसीलदार रामजन्म यादव को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।