Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyers Strike in Pratapgarh Demanding Judicial Jurisdiction from Allahabad High Court
अधिवक्ताओं ने की हड़ताल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यक्षेत्र को इलाहाबाद हाईकोर्ट से करने की मांग को लेकर हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ताओं का कहना है कि लखनऊ जाने में लोगों को कठिनाई हो रही है। इस मुद्दे पर वे पिछले...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 04:15 PM
प्रतापगढ़। जिले का न्यायिक कार्यक्षेत्र लखनऊ खंडपीठ के बजाए हाईकोर्ट इलाहाबाद से करने की मांग को लेकर कचहरी के अधिवक्ताओं की हड़ताल शनिवार को जारी रही। जूनियर बार एसोसिएशन कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के लोगों को लखनऊ जाने में असुविधा हो रही है। इसे देखते हुए जिले का न्यायिक कार्य क्षेत्र इलाहाबाद हाईकोर्ट किए जाने को लेकर अधिवक्ता 10 साल से आंदोलित हैं। सर्व सम्मति से शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जूबाए अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, संचालन महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।