Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाLawyers Strike Continues in Patti Meeting with Former Minister Mohti Singh Scheduled

हड़ताल जारी: अधिवक्ताओं से होगी पूर्व मंत्री की बात

पट्टी में अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। पूर्व मंत्री मोती सिंह गुरुवार को अधिवक्ताओं से बातचीत करने आएंगे। हड़ताल के कारण वादकारी और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 13 Nov 2024 07:35 PM
share Share

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में दस दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। गुरुवार को पूर्व मंत्री मोती सिंह पट्टी आएंगे। अधिवक्ताओं के साथ उनकी बात होगी। अधिवक्ताओं की हड़ताल से वादकारी के साथ आम लोगों को परेशानी का सामना कर रहे हैं। रजिस्ट्री कार्यालय बंद होने से राजस्व की क्षति भी हो रही है। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रवेश द्वार को बंद कर टेंट लगाकर आगे बैठे रहे। मुख्य गेट पर बैठकर बार अध्यक्ष राधारमण मिश्रा के नेतृत्व में तमाम अधिवक्ता एकत्रित हुए। प्रशासन के खिलाफ दबाव में आकर कार्रवाई का आरोप लगाया। पूरे दिन तहसील में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। यहां ग्रामीण न्यायालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहे। बार एसोसिएशन के महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री मोती सिंह गुरुवार को पट्टी आएंगे। अधिवक्ताओं के साथ अन्य से वह बात करेंगे। फिर जो निर्णय होगा वह लिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत सिंह, वंश बहादुर सिंह, हर्ष नारायण सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह राठौर, रवि सिंह, विवेक पांडेय, मनीष तिवारी, बिंदु पाठक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें