Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyers Protest in Lalganj Over Delayed Action Against Attackers

कामकाज ठप कर एसडीएम और सीओ से मिले अधिवक्ता

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में अधिवक्ताओं ने जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीओ कार्यालय में अधिकारियों से वार्ता की और जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही जमीन विवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 9 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को समस्याओं के निस्तारण को लेकर दीवानी व सिविल के अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप कर सीओ कार्यालय में एसडीएम व सीओ से वार्ता की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने अधिकारियों से उदयपुर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता रामछबीले यादव पर जानलेवा हमले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में शिथिलता को लेकर नाराजगी जताई। अधिवक्ताओं ने साथी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित कराने की मांग रखी। वहीं जमीन के विवाद के निस्तारण में भी प्रशासनिक टीम का गठन कर समाधान कराने की मांग रखी। अधिवक्ता अंकुर त्रिपाठी के प्रकरण में वार्ता के दौरान शीघ्र कार्रवाई की मांग रखी। एसडीएम नैंनसी सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर ने अधिवक्ताओं से जुड़े प्रकरण में निस्तारण के लिए टीम गठित कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संघ के महामंत्री सूर्यकांत निराला, पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, अनिल त्रिपाठी महेश, देवी प्रसाद मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष पाण्डेय, शिवरंजन यादव, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें