अधिवक्ताओं ने मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया
पट्टी के अधिवक्ताओं ने बीडीओ राम प्रसाद द्वारा दर्ज मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील परिसर में तालाबंदी कर मुख्य मार्ग जाम किया और मुकदमे के समाप्ति की मांग की। बार अध्यक्ष ने बताया कि...
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बीडीओ की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को मुख्य मार्ग जाम कर दिया। तालाबंदी कर तहसील परिसर में दिन भर प्रदर्शन चलता रहा। पट्टी तहसील के दो अधिवक्ताओं सहित 10-12 अज्ञात के खिलाफ खंड विकास अधिकारी पट्टी राम प्रसाद की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के आक्रोश में पट्टी तहसील के अधिवक्ता आंदोलित हैं। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने तहसील में तालाबंदी कर तहसील के सामने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मुकदमा समाप्त किए जाने की मांग की। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र, जूनियर बार अध्यक्ष दिनेश सिंह, रवि सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचे कोतवाल आलोक कुमार सिंह से बात की। इसको लेकर पूरे दिन हंगामा चलता रहा। शुक्रवार को अधिवक्ता इस मामले में सीओ पट्टी से मुलाकात करेंगे। बार अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। पट्टी तहसील के अधिवक्ता एकजुट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।