साथियों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

लालगंज में बुधवार को अधिवक्ताओं ने पट्टी तहसील में अपने साथियों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शन किया। गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कामकाज ठप कर दिया और पुलिस प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 13 Nov 2024 06:20 PM
share Share

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं ने पट्टी तहसील में अधिवक्ता साथियों पर दर्ज मुकदमें के विरोध में न्यायिक कामकाज ठपकर प्रदर्शन किया। गाजियाबाद में साथियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना में जिलाजज के तबादला न होने और पट्टी में साथियों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। नाराज अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि पट्टी में साथियों पर दर्ज मुकदमें में डीएम और एसपी प्रदर्शन की अनदेखी कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने एलान किया कि जिला प्रशासन इसी तरह खामोश रहा तो अधिवक्ताओं का आंदोलन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। प्रदर्शन में संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री सूर्यकांत निराला, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, बेनीलाल शुक्ल, अजय शुक्ल गुड्डू, टीपी यादव, शैलेन्द्र सिंह, सुशील शुक्ल, सुजीत त्रिपाठी, शिवाकांत मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें