उत्पीड़न से नाराज अधिवक्ताओं ने ठप किया कामकाज
Pratapgarh-kunda News - लालगंज के अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप कर दिया है। एसडीएम नैनसी सिंह से मुलाकात के दौरान, उन्होंने साथी अधिवक्ताओं रामछबीले और अंकुर के उत्पीड़न के मामले का समाधान न होने पर नाराजगी व्यक्त की। अध्यक्ष...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कामकाज ठप रखा। वे संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह व महामंत्री सूर्यकांत निराला की अगुवाई में एसडीएम नैनसी सिंह से मिले। अधिवक्ताओं ने उदयपुर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता साथी रामछबीले व अंकुर के उत्पीड़न का समाधान न होने पर नाराजगी जताई। नाराज अधिवक्ताओं ने साथी रामछबीले के जमीन के विवाद का निस्तारण करने में प्रशासन की तरफ से लापरवाही बताई। अधिवक्ताओं ने समस्या के समाधान न होने तक काम के बहिष्कार करने का ऐलान किया। अध्यक्ष संदीप सिंह ने चेतावनी दी कि बुधवार तक प्रशासनिक कार्रवाई संतोषजनक नहीं की गई तो गुरुवार से अधिवक्ता अपना आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर राममोहन सिंह, अनिल त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुड्डू, धीरेन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, गिरिजाकांत द्विवेदी, नीरज सिंह, शहजाद अंसारी, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।