अधिवक्ताओं ने प्रभारी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लालगंज में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ल पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई। अधिवक्ताओं ने सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ल पर 17 नवंबर को हुए जानलेवा हमले की निंदा की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में प्रदेश सरकार से कहा कि न्याय की लड़ाई लड़ने वालों पर प्राणघातक हमले हो रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है। साथी अधिवक्ता अखिलेश दबंगों के हमले से मरणासन्न हालत में लखनऊ के मेंदांता में भर्ती हैं। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के जरिए सरकार से अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमले का संज्ञान लेकर जल्द अधिवक्ता सुरक्षा को लेकर निर्णय लेने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुड्डू, विभाकरनाथ शुक्ल, बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सूर्यकांत निराला, शैलेन्द्र शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, निरंजन पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।