Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyers Celebrate Establishment of Chakbandi Court in Lalganj Tehsil

लालगंज तहसील में स्थापित होगा चकबंदी न्यायालय, अधिवक्ताओं ने जताई खुशी

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में चकंबदी न्यायालय को तहसील परिसर में स्थापित करने का आदेश दिया गया है। अधिवक्ताओं ने इस निर्णय पर खुशी जताई और मिठाई बांटी। डीएम संजीव रंजन के आदेश से अब न्यायालय स्थानीय तहसील में संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 11 Nov 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सांगीपुर में संचालित चकंबदी न्यायायल को तहसील में स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं के लगातार प्रदर्शन को आयाम मिल गया। अधिवक्ताओं की मांग का प्रशासन ने संज्ञान लिया और चकबंदी न्यायायल को तहसील परिसर में स्थापित करने का आदेश कर दिया। इसकी जानकारी पर अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है। स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संदीप सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसील से करीब 14 किलोमीटर दूर सांगीपुर में किराए के भवन में संचालित चकबंदी न्यायालय को लालगंज तहसील परिसर में स्थापित होने के डीएम के आदेश की जानकारी पर खुशी जताई। तहसील परिसर में चकंबदी न्यायालय के स्थापित होने की सूचना पर अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। अधिवक्ताओं ने बताया कि डीएम के जारी आदेश में अब लालगंज द्वितीय व उदयपुर, रेहुआ लालगंज चकबंदी न्यायायल तहसील परिसर में संचालित होगा। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने बैठक में डीएम संजीव रंजन के प्रति आभार जताया है। बैठक का संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला, संयोजन उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर राममोहन सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, सिंटू मिश्र, हरकेश पटेल, मस्तराम पाल, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गयाप्रसाद मिश्र, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें