मृतक को जिंदा दिखाकर करा लिया बैनामा
10 वर्ष पूर्व मृत रामप्रसाद की भूमि को ओमप्रकाश यादव ने फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर अपनी पत्नी वंदना के नाम बैनामा करा लिया। परिवार ने अधिवक्ता करुणा शंकर मिश्र की मदद से डीएम से शिकायत...
10 वर्ष पूर्व जिस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी तरीके से भूमि का बैनामा करा लिया गया। मामले की शिकायत मिलने पर डीएम संजीव रंजन ने सब रजिस्ट्रार पट्टी से रिपोर्ट मांगी है। पट्टी तहसील के डेईडीह धौरहरा गांव के रहने वाले रामप्रसाद की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है। गांव के ओमप्रकाश यादव ने फर्जी तरीके से रामप्रसाद के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर अपनी पत्नी वंदना के नाम पर उसकी भूमि का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी जब मृतक के परिवार वालों को हुई उन्होंने अपने अधिवक्ता से सलाह ली। अंतू इलाके के सरैया गांव निवासी अधिवक्ता करुणा शंकर मिश्र ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम संजीव रंजन ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सब रजिस्ट्रार पट्टी से तीन दिन में पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।