मारपीट : दूसरे पक्ष के भी 12 के खिलाफ एफआईआर
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में भूमि विवाद के चलते 7 जनवरी को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरव यादव की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। अब रामफेर वर्मा की शिकायत पर...
- सांगीपुर। 10 दिन पहले भूमि विवाद के चलते मकान कब्जाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज हुआ है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू मार्केट (घुइसरनाथ धाम) में सात जनवरी को मकान कब्जा करने को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई थी। मामले में प्रथम पक्ष के गौरव यादव की तहरीर पर पुलिस ने पूरे लक्ष्मण गोविन्दराम निवासी रामफेर वर्मा समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण की जांच के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के रामफेर वर्मा की तहरीर पर गौरव यादव तथा नन्हें समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।