Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLand Dispute Leads to Violent Attack in Kunda Victims Seek Justice

मारपीट मामले में कार्रवाई के लिए एसडीएम से गुहार

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में सीमा देवी ने एसडीएम को शिकायत दी कि 24 दिसंबर को जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने उन पर और उनके परिवार पर हमला किया। इस हमले में उनकी सास, बेटी और जेठ की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 18 Jan 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के बसहीपुर गांव निवासी सीमा देवी पत्नी रमेश पटेल ने एसडीएम को तहरीर दी। आरोप है कि 24 दिसम्बर शाम गांव के ही कुछ लोग जमीन के विवाद में मूर्ति लेकर उसके दरवाजे पर रख रहे थे। मना करने पर पत्थर व अन्य हथियार से हमला कर दिया था। इसमें उसकी सास जानकी देवी, बेटी प्राची, जेठ की पुत्री नंदिनी गंभीर घायल हो गईं थी। वे जान बचाकर घर के भीतर भागे तो एक युवक ने तमंचे से फायर किया। गालियां देते हुए सौर ऊर्जा तोड़ दिया, दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते रहे। यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची तो उनकी जान बची। पीड़िता का आरोप है कि मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें