मारपीट मामले में कार्रवाई के लिए एसडीएम से गुहार
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में सीमा देवी ने एसडीएम को शिकायत दी कि 24 दिसंबर को जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने उन पर और उनके परिवार पर हमला किया। इस हमले में उनकी सास, बेटी और जेठ की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं।...
कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के बसहीपुर गांव निवासी सीमा देवी पत्नी रमेश पटेल ने एसडीएम को तहरीर दी। आरोप है कि 24 दिसम्बर शाम गांव के ही कुछ लोग जमीन के विवाद में मूर्ति लेकर उसके दरवाजे पर रख रहे थे। मना करने पर पत्थर व अन्य हथियार से हमला कर दिया था। इसमें उसकी सास जानकी देवी, बेटी प्राची, जेठ की पुत्री नंदिनी गंभीर घायल हो गईं थी। वे जान बचाकर घर के भीतर भागे तो एक युवक ने तमंचे से फायर किया। गालियां देते हुए सौर ऊर्जा तोड़ दिया, दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते रहे। यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची तो उनकी जान बची। पीड़िता का आरोप है कि मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।