जमीन के विवाद में घर में घुसकर पीटा, पांच घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के फूलताली गांव में जमीन के विवाद के चलते विपक्षियों ने कमलेश पटेल और उसके परिवार पर हमला किया। हमले में कमलेश, उसकी पत्नी, और अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...
कुंडा, संवाददाता। जमीन के विवाद को लेकर विपक्षियों ने पहले खेत में घेरा, जब वह लोग घर भागे तो आरोपित घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हो गए, पुलिस पहुंची तो घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। दूसरी घटना में एक महिला घायल हुई है।
कुंडा कोतवाली के फूलताली गांव में जमीन को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है। कमलेश पटेल का कहना है कि शुक्रवार सुबह वह खेत गया था, तभी विपक्षी उसे घेर लिए। वहां से वह जान बचाकर घर भागा तो वह लोग घर में घुसकर गालियां देते हुए परिवार को मारा पीटा। आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। मारपीट में 45 वर्षीय कमलेश पटेल, उसकी 43 वर्षीय पत्नी सुमन पटेल, 65 वर्षीय केवला देवी, मोहनलाल की 20 वर्षीय बेटी आरती, विनोद की 38 वर्षीय पत्नी सपना देवी घायल हो गई। पुलिस पहुंची तो घायलो को सीएचसी लाकर इलाज कराया। पीड़ित ने मामले में आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।