दबंगों ने तोड़फोड़ करने के बाद दुकानें गिराईं

सांगीपुर में जमीन के विवाद के चलते दबंगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की। राम जानकी कुटी के महन्थ उमापतिदास और पड़ोसी परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और दुकानदारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 26 Sep 2024 08:00 PM
share Share

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने पहले से लगी दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद उन्हें गिरा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा घुइसरनाथ धाम स्थित राम जानकी कुटी के महन्थ उमापतिदास और पड़ोसी कुंभापुर के कुछ परिवार से जमीन का विवाद चल रहा है। प्रकरण को लेकर बुधवार को राजस्व टीम को जमीन की पैमाइश और सीमांकन के लिए आना था, लेकिन किन्ही कारणों से टीम नहीं आ सकी। कुछ देर बाद अचानक दूसरे पक्ष की तरफ से एक साथ कई महिला एवं पुरुष पहुंचीं और पहले से लगी दुकानों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। अंदर रखे लकड़ी के तख्त व काउंटर फेंक दिए। विपक्षियों का उत्पात देखते ही उमापति दास ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। धाम में दुकानों के अंदर तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक उपद्रव करने वाले वहां से जा चुके थे। उपद्रवियों की ओर से जिनकी दुकानों में तोड़फोड़ की गई है उनमें संतोष मिश्रा, सोनू वैश्य, बॉबी माली, मुन्ना माली, कपूरी, शिवम माली, शिवचरण शामिल हैं। दुकानदारों की ओर से संतोष मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर दुकानों में तोड़फोड़ करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें