Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLand Dispute Escalates Man Assaulted During Land Measurement in Antu
राजस्वकर्मी के सामने युवक से की मारपीट
Pratapgarh-kunda News - अंतू थाना क्षेत्र के नेवाड़िया निवासी विश्वदीपक श्रीवास्तव की जमीन पर कब्जे का आरोप लगा। शिकायत के बाद राजस्व कर्मियों के साथ सीमांकन के दौरान आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने रामचंदर, दीप, बिंदेश्वरी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 27 Aug 2024 04:21 PM
अंतू। थाना क्षेत्र के नेवाड़िया निवासी विश्वदीपक श्रीवास्तव की पड़ोसी गांव भद्दी का पुरवा में जमीन हैं। आरोप है कि उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर शिकायत के बाद रविवार को वह राजस्व कर्मियों के साथ अपनी जमीन का सीमांकन करा रहा था। इस दौरान आरोपितों ने राजस्वकर्मी के सामने ही उसे मारापीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रामचंदर, दीप, बिंदेश्वरी, मंजौका, वंदना, राधा, संजय, राजू, पिंटू, साईं दयाराम, मंझिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।