किशोर पर चाकू से किया हमला, आरोपी हिरासत में
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में प्रेम प्रसंग के विवाद में दो गांव के लड़कों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान एक 17 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को...
संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्रेम प्रसंग के विवाद में दो गांव के लड़कों में मारपीट हो गई। इसमें चली चाकू से एक किशोर घायल हो गया। चाकू मारने के आरोपी युवक को चाकू सहित पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा और पुलिस को सौंप दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रचपाली गांव में रविवार को लड़की की शादी थी। उसी दौरान रात करीब 12:30 बजे वहां इकट्ठा हुए लाल का पुरवा के लड़कों और रचपालीपुर के लड़कों में प्रेम प्रसंग को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान रचपालीपुर निवासी युवक ने वहां मौजूद लाल का पुरवा निवासी 17 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे किशोर घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से उसे संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसकी सूचना घायल किशोर के पिता ने पुलिस को दी और ग्रामीणों ने चाकू मारने के आरोपी युवक को चाकू के साथ पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। संग्रामगढ़ एसओ सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि चाकू मारने का आरोपी युवक हिरासत में है, तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।