मानिकपुर के कार्तिक पूर्णिमा मेले का समापन
धार्मिक नगरी मानिकपुर का पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला मां ज्वालादेवी के दर्शन के साथ सम्पन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की। मेला शांतिपूर्वक संपन्न होने पर लोगों ने...
कुंडा, संवाददाता। धार्मिक नगरी मानिकपुर का पांच दिवसीय धार्मिक व पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेला रविवार को मां ज्वालादेवी के दर्शन पूजन के साथ समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। मां ज्वालादेवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ. विजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मेला समापन की घोषणा की गई। इलाके के लोग मानिकपुर ज्वाला देवी धाम के मेले को सबसे बड़ा धार्मिक मेला मानते हैं। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर ज्वाला देवी का दर्शन पूजन किया। पांच दिवसीय मेला शांतिपूर्वक निर्विघ्न रूप से संपन्न होने पर लोगों ने खुशी जताई। ट्रस्ट के सचिव ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मानिकपुर नगर प्रशासन, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम समेत मेला से संबंधित अन्य विभागों के योगदान के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, इंस्पेक्टर दीप नारायण, मंदिर ट्रस्ट सदस्य अनिल मौर्य, तुलसीराम पटेल, त्रिभुवन नाथ यादव, फूलचंद यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, सुनील सोनकर, राजकुमार यादव, महेश यादव, रवि सोनकर, राकेश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।