तीसरी आंख की निगहबानी में होगा कार्तिक पूर्णिमा मेला
मानिकपुर में 14 नवंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों में तहसील प्रशासन जुटा है। श्रद्धालुओं और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा...
कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर में 14 नवम्बर से लगने वाले पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए तहसील प्रशासन तैयारियों में जुटा है। नगर पंचायत में श्रद्धालुओं, व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर से लेकर गंगा घाट तक पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। नगर पंचायत में कार्तिक मास की पूर्णिमा को पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला हर साल लगता है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा में डुबकी लगाने, दर्शन पूजन को पहुंचती है। मौका पाकर अराजकतत्व मेले में आए श्रद्धालुओं, व्यापारियों का सामान चुरा लेते थे। इससे बचने के लिए इस बार नगर पंचायत ने मेला क्षेत्र में तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) से अराजकतत्वों को निगहबानी का निर्णय लिया है। मेले के प्रमुख स्थान शाहाबाद गंगा घाट, सिद्ध पीठ मां ज्वालादेवी गेट, रहमत अली का पुरवा, मिरगढ़वा चौराहा, इंटर कॉलेज गेट, राजघाट, ममरखापुर के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं वह स्थायी रहेगें। नगर के प्रमुख 25 व्यावसायिक स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इससे नगर के व्यापारियों की भी सुरक्षा में सहयोग मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।