जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर जुटने लगे कांवरिया
सावन महीने के तीसरे सोमवार पर जिले के प्रमुख शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जमावड़ा रविवार दोपहर से ही होने लगा। इसके अलावा प्रयाग से जल लेकर बेलखरनाथधाम की ओर जाने वाले कांवरियों का जत्था...
सावन महीने के तीसरे सोमवार पर जिले के प्रमुख शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जमावड़ा रविवार दोपहर से ही होने लगा। इसके अलावा प्रयाग से जल लेकर बेलखरनाथधाम की ओर जाने वाले कांवरियों का जत्था देर शाम तक बोल-बम का जयकारा लगाते हुए शिवालय की ओर बढ़ता दिखा। सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवालयों पर जलाभिषेक करने का अपना अलग महत्व माना जाता है। इस महीने के प्रत्येक सोमवार को जिले के प्रमुख शिवालयों पर कांवरियों व श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ जलाभिषेक के लिए जुटती है। सावन माह के दो सोमवार बीत चुके हैं, जबकि तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। माना जा रहा है कि इस सोवमार शिवालयों पर जलाभिषेक करने वालों की भीड़ अधिक होगी। ऐसे में शिवालयों के व्यवस्थापक संग प्रशासन भी इस बात से एलर्ट है जिससे किसी तरह की अनहोनी व असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। रविवार सुबह से ही शहर की सड़कों पर कांवरियों का जत्था बोलबम का जयकारा लगाते हुए बेलखरनाथधाम की ओर से बढ़ता नजर आया। कांवरियों का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। दरअसल बेलखरनाथधाम पर जलाभिषेक करने वाले प्रयाग से जल लेकर बेल्हा शहर के रास्ते ही वहां तक पहुंचते हैं। ऐसे में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई स्थानो पर श्रद्धालुओं की ओर से कांवरियों के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था की गई थी। यही नहीं बवाल वाले संभावित स्थलों पर पुलिस तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।