Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsKalash Yatra Celebrates Faith Ahead of Bhagwat Katha in Raniganj
भागवत कथा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में श्रीमद्भागवत कथा से पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाते हुए पूर्व विधायक के घर से यात्रा शुरू की और चिरकुट्टी बाजार तक पहुंचे। कथा 10 फरवरी से डॉ. रामकृपाल...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 9 Feb 2025 11:18 PM
रानीगंज। श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पहले महिलाओं ने पूर्व विधायक के घर से सिर पर कलश रख रविवार को आस्था का संदेश दिया। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीत पर श्रद्धालु थिरकते रहे। चिरकुट्टी बाजार तक कलश यात्रा निकाली गई। 10 फरवरी से वृंदावन के कथावाचक डॉ. रामकृपाल त्रिपाठी कथा सुनाएंगे। इस दौरान मुख्य यजमान त्रिमिला मंजू शुक्ला एवं पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला, अभिनव शुक्ला, राधेश्याम शुक्ल, रामचंद्र शुक्ल, दीप नारायण शुक्ला, विद्याधर शुक्ला, संकटा प्रसाद शुक्ला, अवधेश नारायण शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।