डीएम के सामने सिर्फ छह मामले सुलझे
पट्टी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम की मौजूदगी में 324 मामले आए। मात्र छह मामलों का ही मौके पर निस्तारण हुआ। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया...
पट्टी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम की मौजूदगी में 324 मामले आए। मात्र छह मामलों का ही मौके पर निस्तारण हुआ। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया ।
मंगलवार को जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही के साथ एएसपी अवनीश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविन्द श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जिलाजीत चौधरी, एसडीएम डीपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रणविजय सिंह सहित अनेक अधिकारी रहे ।
डीएम ने देखी विकास कार्यों की हकीकत
रखहा। डीएम मार्कंडेय शाही ने मंगलवार को बाबा बेलखरनाथ धाम विकासखंड के अमहरा, सोनाही तथा फेनहा में शौचालय, आवास तथा मॉडल विद्यालय का जायजा लिया। अमरहा ग्राम प्रधान सुनील सिंह ने बताया कि एक आवासीय पट्टे में विवाद के कारण लेंटर नहीं हुआ है । डीएम ने विवाद के शीघ्र निराकरण को कहा। मॉडल प्राथमिक विद्यालय में इंग्लिश मीडियम पढाई कराने के लिए भी बीएसए को निर्देशित किया। सोनाही व फेनहा में अधूरे कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस: निस्तारण मात्र चार
कुंडा। तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। 178 में से मात्र चार मामलों का ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में तहसीलदार राम जन्म यादव, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, सीओ राधेश्याम,धर्मराज तिवारी, पुरुषोत्तम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।