कबड्डी : ट्रायल मैच के बाद खिलाड़ियों का हुआ चयन
प्रतापगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर 28 से 30 नवंबर तक वाराणसी में जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता होगी। ट्रायल में 13 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ।...
प्रतापगढ़, संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता वाराणसी में 28 से 30 नवंबर तक होगी। जूनियर बालक कबड्डी खिलाड़ियों ने मंगलवार को स्टेडियम में ट्रायल दिया। ट्रायल मैच में 13 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला स्टेडियम व महेशगंज की टीम के बीच खेला गया। इसमें स्टेडियम की टीम को 35 व महेशगंज की टीम को 34 अंक मिले। ट्रायल में 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ। चयनित कबड्डी खिलाड़ी 22 नवंबर को प्रयागराज में मंडल स्तरीय टीम में चयन के लिए ट्रायल देंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनमलता राज ने बताया कि ट्रायल हिमांशु सिंह, सुधाशु यादव, मो. सादिक, मो. सकलैन, हर्षित मिश्र, अरसद, अमित यादव, सचिन त्रिपाठी, सिराज, मो. कैफ, मो. हसनैन व सलाहुद्दीन का चयन ट्रायल हुआ। ट्रायल के दौरान जिला कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह व लालमणि सिंह, मो. आसिफ जान, कोच जेपी यादव, अरविंद यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।