Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाJunior Bar Association Elections 1799 Votes Cast for 46 Candidates in Pratapgarh

जूबाए चुनाव: 1799 मत पड़े, मतगणना 21 नवंबर को

प्रतापगढ़ में जूनियर बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान 46 उम्मीदवारों के लिए 1799 मत पड़े। कुल 2045 सदस्यों में से मतदान करने वालों की संख्या 1799 रही। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए डीएम और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 20 Nov 2024 10:22 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। जूनियर बार एसोसिएशन चुनाव में बुधवार को 46 उम्मीदवारों के लिए 1799 मत पड़े। संगठन में कुल 2045 सदस्यों को मतदान का अधिकार प्राप्त है। उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में समर्थन के लिए तहसीलों तक मतदाता सदस्यों की आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी। शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम, एसपी सहित पुलिस अफसरों के सहयोग पर एल्डर कमेटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गुरुवार को मतगणना में न्यासी मंडल, एल्डर कमेटी व वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। कचहरी के सेंट्रल बार भवन में बुधवार को 16 बूथ पर 1799 मतदाता सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं की सुविधा के लिये एल्डर कमेटी की ओर चार काउंटर पर मतदान पर्ची प्रदान कराई गई। सुबह लगभग नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान संपन्न् हुआ। दोपहर के समय आधे घंटे का भोजनावकाश एल्डर कमेटी ने लिया था। संगठन में कुल 2045 मतदाता सदस्यों में 1799 सदस्यों ने मतदान किया। मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने डीएम संजीव रंजन, एसपी अनिल कुमार, सीओ , नगर कोतवाल ,पीएसी के जवानों के साथ पहुंचे। बुधवार को मतदान की वजह से परिसर के सभी गेट, मतदान स्थल के आसपास 200 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहे। गुरुवार 21 नवंबर को मतगणना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें