जनता एक्सप्रेस का इंजन फेल
Pratapgarh-kunda News - देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस का इंजन रविवार को पृथ्वीगंज स्टेशन के पास फेल हो गया। इससे यात्री करीब दो घंटे तक गर्मी में परेशान...
देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस का इंजन रविवार को पृथ्वीगंज स्टेशन के पास फेल हो गया। इससे यात्री करीब दो घंटे तक गर्मी में परेशान रहे।
जनता एक्सप्रेस दिन में एक बजे प्रतापगढ़ से रवाना होने के बाद पृथ्वीगंज स्टेशन के पास पहुंच रही थी कि उसका इंजन अचानक फेल हो गया। कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद 2.25 बजे प्रतापगढ़ से पद्मावत एक्सप्रेस का इंजन भेजा गया। इसके बाद करीब तीन बजे ट्रेन वहां से रवाना की जा सकी। ट्रेन दो घंटे तक खड़ी रहने से यात्री गर्मी से परेशान रहे। स्टेशन अधीक्षक केएन शर्मा ने बताया कि जनता एक्सप्रेस का इंजन फेल हुआ था। पद्मावत एक्सप्रेस का इंजन भेजकर ट्रेन वाराणसी रवाना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।