Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIntensive Electricity Campaign in Patti Meter Checking and Bill Recovery

पट्टी में विजिलेंस टीम ने की चेकिंग

Pratapgarh-kunda News - पट्टी नगर में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार सोनकर के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया गया। टीम ने 100 घरों की जांच की और बड़े बकायेदारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 10 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
पट्टी में विजिलेंस टीम ने की चेकिंग

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार सोनकर के नेतृत्व में विभाग के तीन दर्जन कर्मचारियों की टीम ने पट्टी नगर के रायपुर रोड पर पुरानी अस्पताल के समीप से चमन चौक तक सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी, मीटर चेकिंग, बिल बकाया, बकाया वसूली की गई। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं भी सुनीं। छह टीम में बंटे बिजली कर्मियों ने डोर-टू-डोर पहुंच कर लोगों के कनेक्शन साथ ही मीटर की भी जांच की। लोगों को बिजली चोरी से रोकने और बकाया बिलों के भुगतान के महत्व के बारे में जागरूक कर बकाया बिलों का भुगतान जमा किया।

विद्युत निगम की टीम ने 100 घरों में चेकिंग कर लगभग एक दर्जन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे। अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार सोनकर ने बताया कि अभियान पूरे जनपद के हॉटस्पॉट एरिया में प्रतिदिन चलेगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता राम आसरे चौरसिया, एसडीओ एसबी प्रसाद, विजिलेंस के जेई मनोज पटेल, एई मीटर अमित गुप्ता, जेई जयराज राजपूत, शंभू सिंह, शैलेंद्र कुमार के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें