दिन चढ़ते ही बढ़ रहा तापमान, लू के थपेड़ों ने किया परेशान
Pratapgarh-kunda News - हवा के साथ धूप की गर्मी आग की लौ का अहसास कराने लगी। कई जगह बाइक और साइकिल सवार धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव में खड़े रहे।
प्रतापगढ़, संवाददाता। चिलचिलाती धूप ने शुक्रवार को साइकिल और बाइक सवारों की राह रोक दी। हवा के साथ धूप की गर्मी लोगों को झुलसा रही थी। दिन की तेज धूप शाम तक गर्मी का अहसास कराती रही। जिले के स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, हॉस्पिटल शुक्रवार को खुले रहे। मां बेल्हादेवी मंदिर के साप्ताहिक मेले में भी खासी भीड़ रही। सुबह 9 बजते ही धूप की गरमाहट लोगों को अखरने लगे। दोपहर बाद धूप हवा के साथ लोगों को आग की लौ का अहसास कराने लगी। स्कूल से लौटते बच्चे भी धूप से बचने का प्रयास करते रहे। बाइक और साइकिल से सड़क पर चलने वाले लोगों को भी हवा के गर्म थपेड़े परेशान करने लगे।
दोपहर में हाईवे सहित अन्य सड़कों पर भीड़ कम हो गई। दिनभर चिलचिलाती धूप के कारण अधिकतम तापमान मौसम में सबसे अधिक 44.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गुरुवार रात भी मौसम में सबसे अधिक गर्म रही। रात में मौसम का तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गई। सनई अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डीआर मीना ने बताया कि दिन की तेज धूप के कारण रात में मौसम में नमी नहीं आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।