Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रतापगढ़ - कुंडाIntense Competition in Junior Bar Association Elections Counting Continues

दूसरे दिन की मतगणना में अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर

प्रतापगढ़ में जूनियर बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शुक्रवार को पूरी नहीं हो सकी। अध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह 335 मतों के साथ आगे हैं। करुणा शंकर मिश्र 288 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 22 Nov 2024 07:12 PM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। जूनियर बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना दूसरे दिन शुक्रवार को पूरी नहीं हो सकी। दूसरे दिन की मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। परिणाम की जानकारी लेने के लिए मतगणना स्थल के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ जमा रही। शनिवार को 679 मतों की गिनती पूरी करने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

एल्डर कमेटी और न्यासी मंडल की निगरानी में चल रही जूनियर बार एसोसिएशन की मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हुई। दोपहर में एक घंटे तक भोजनावकाश के समय मतगणना रोकी गई। शाम करीब साढ़े पांच बजे तक 12 राउंड की मतगणना पूर्ण होने पर अध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भानु प्रताप सिंह 335 मतों के साथ बढ़त बनाए रहे। करुणा शंकर मिश्र 288 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। महामंत्री पद पर विवेक त्रिपाठी 337 मतों के साथ पहले और कौशलेश त्रिपाठी 288 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुष्पराज सिंह 447, कोषाध्यक्ष पर मुकेश ओझा 431, प्रशासन मंत्री पद पर दीपक मिश्र दीपू 601, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह 465 मत प्राप्त कर बढ़त बनाए हुए थे। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष देव नारायण शुक्ल, न्यासी मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्रनाथ शुक्ला, सदस्य विजय शंकर त्रिपाठी, इंदुभाल मिश्र, परमानंद मिश्र सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उम्मीदवारों के साथ ही समर्थकों से शांति पूर्वक तरीके से मतगणना के समय सहयोग की अपील की है। सीओ सिटी शिवनारायण वैश के साथ ही शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, पीएसी के जवानों संग मतगणना स्थल के पास मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें