यूपी टी-20 लीग में बेल्हा के अभिनंदन का जलवा
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के अभिनंदन सिंह, जो पहले भुवनेश्वर कुमार के साथ लखनऊ फाल्कन के लिए खेल रहे हैं, ने 10 मैचों में 15 विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई है। उनका प्रदर्शन भारतीय टीम में चयन के लिए रास्ता बना सकता है।...
प्रतापगढ़, संवाददाता। कभी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार का साथ बेल्हा के अभिनंदन सिंह के लिए प्रेरणादायी साबित हो रहा है। यूपी टी-20 लीग में दोनों लखनऊ फाल्कन की ओर से खेल रहे हैं। यह भुवनेश्वर जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ का ही असर है कि अभिनंदन अब तक 10 मैचों में 15 विकेट झटककर लीग के शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं। उनका यह प्रदर्शन भारतीय टीम तक पहुंचने में उनकी राह आसान कर सकता है। जिले के मंगरौरा विकासखंड के शिवबली सिंह के बेटे अभिनंदन ने क्रिकेट का ककहरा मोहम्मद शफीक से सीखा। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिताओं में अपनी काबिलियत साबित की। उनकी गेंदबाजी का स्तर इसी से समझा जा सकता है कि उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने नेट प्रैक्टिस के लिए गेंदबाज चुना। तीन माह पूर्व मुंबई में हुए डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के फाइनल में अभिनंदन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। उनके कोच शफीक का कहना है कि अभिनंदन सिंह की गेंद की लाइन और लेंथ सब सटीक है। मौका मिलने पर वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।