दरोगा के बंद मकान से लाखों की चोरी
Pratapgarh-kunda News - लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक नंद किशोर दुबे के बंद मकान में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और गृहस्थी का सामान चुरा लिया। शुक्रवार को जब नंद किशोर गांव पहुंचे, तो घर का दरवाजा खुला मिला और अंदर का सामान...
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात व गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गनईडीह निवासी नंद किशोर दुबे लखनऊ में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार सुबह नंद किशोर गांव पहुंचे और घर दरवाजा खुला देखकर अंदर गए तो सामान तितर-बितर था, अटैची, आलमारी टूटी थी। चोरों ने आलमारी में रखी दो सोने की अंगूठी, चांदी के पायल, बेटे के शादी में मिले बर्तन आदि समेट लिया था। लाखों रुपये के गहने और गृहस्थी का सामान की चोरी की तहरीर दिलीपपुर पुलिस को दी।
शुक्रवार दोपहर पुलिस ने जांच के बाद दरोगा नंद किशोर की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व चोरी का मामला सामने आया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।