फार्मर रजिस्ट्री कैंप का एसडीएम ने किया निरीक्षण
Pratapgarh-kunda News - नगर पंचायत सुवंशा में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण एसडीएम दीपक कुमार और नायब तहसीलदार अंकित सिंह ने किया। उन्होंने कर्मचारियों को किसानों को सुविधाएं देने और अवैध वसूली से बचने की सलाह दी।...
गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुवंशा में लगाए गए फार्मर रजिस्ट्री कैंप का मंगलवार को एसडीएम रानीगंज दीपक कुमार व नायब तहसीलदार अंकित सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में कार्यरत कर्मचारियों को किसानों का अधिक से अधिक सुविधा देने और उनके फार्मर रजिस्ट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे सहज जन सेवा केंद्र के संचालकों को भी सचेत किया कि वह किसानों से अवैध वसूली नहीं करें। शासन से निर्धारित दर पर ही किसानों के फार्मर रजिस्ट्री प्राथमिकता के आधार पर करें। चेताया कि जिन केंद्रों की शिकायत मिलेगी उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभासद आशुतोष चौधरी,कोटेदार सन्तरा देवी, क्षेत्रीय लेखपाल राहुल जायसवाल,मनोज यादव, अकरम अली, कालिका प्रसाद, फूलजहाँ, रमेश मौर्या, सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।