मासूम भाइयों की मौत के बाद भी दिखाई संवेदनहीनता
जेठवारा इलाके के शमशेरगंज बाजार में बुधवार सुबह बस की चपेट में आने से मासूम भाइयों की मौत के बाद भी सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की संवेदनहीनता सरकार और स्वच्छ भारत मिशन पर तमाचा है। मासूम बच्चों की मौत...
जेठवारा इलाके के शमशेरगंज बाजार में बुधवार सुबह बस की चपेट में आने से मासूम भाइयों की मौत के बाद भी सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान की संवेदनहीनता सरकार और स्वच्छ भारत मिशन पर तमाचा है। मासूम बच्चों की मौत के बाद घर में शौचालय न होने के डीपीआरओ के सवाल पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने बच्चों के पिता को शौचालय निर्माण के लिए रुपये देने की झूठी जानकारी दे दी। हालांकि अब डीपीआरओ इस मामले में सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
शमशेरगंज बाजार में बुधवार सुबह राजेश कुमार पटवा के साथ शौच को गए उसके चार साल के बेटे आर्यन और दो साल के शिवाय को बस ने रौंद दिया था। स्वच्छ भारत मिशन में अब तक जिले में पांच करोड रुपये से अधिक खर्च किए जाने की दशा में भी राजेश के पास शौचालय न होने पर पंचायती राज विभाग हरकत में आया। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने ग्राम प्रधान सुभाष जायसवाल और सेक्रेटरी आशा पाल से इसकी जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि राजेश को शौचालय निर्माण के लिए रुपये दिए जा चुके हैं। कई बार उससे शौचालय बनवाने को कहा गया लेकिन जमीन के अभाव में वह शौचालय नहीं बना सका था। इस बाबत डीपीआरओ ने बताया कि उन्होंने घटना के दिन ही सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान से इसकी जानकारी ली थी। उन्हें बताया गया था कि शौचालय निर्माण के लिए रुपये राजेश को दिए गए हैं। अगर इन लोगों ने झूठी जानकारी दी है तो मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अभी सेक्रेटरी का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
'यह मामला इतना क्यों उछाल रहे हैं' : बस की चपेट में आने से मासूम भाइयों की मौत से द्रवित होने की बजाय ग्राम प्रधान सुभाष जायसवाल को मीडिया में खबरें आने से कष्ट है। शुक्रवार को शौचालय निर्माण के लिए रुपये देने के सवाल पर ग्राम प्रधान खुद ही सवाल करने लगे कि यह मामला इतना क्यों उछाला जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने रुपये तो नहीं दिए थे लेकिन निर्माण कराने के लिए उसको कई बार कहा था। अगर वह शौचालय निर्माण करा लेता तो रुपये दे देता।
नहीं पकड़ा जा सका बस ड्राइवर : शमशेरगंज बाजार में मासूम भाइयों को रौंदने वाला बस ड्राइवर घटना के तीसरे दिन भी नहीं पकड़ा जा सका। एसओ जेठवारा संजय पांडेय ने बताया कि बस मालिक ने ड्राइवर को भेजने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं आया। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।