Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsInsane killed daughter 39 s friend on teasing

विक्षिप्त ने चिढ़ाने पर बेटी की सहेली को मार डाला

Pratapgarh-kunda News - बच्ची के चिढ़ाने पर विक्षिप्त युवक इस कदर खिसिया गया कि बच्ची को कमरे में बंद कर उस पर गड़ासा से कई जगह प्रहार कर दिया। अस्पताल ले जाने पर बच्ची ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 30 March 2021 10:41 PM
share Share
Follow Us on

बच्ची के चिढ़ाने पर विक्षिप्त युवक इस कदर खिसिया गया कि बच्ची को कमरे में बंद कर उस पर गड़ासा से कई जगह प्रहार कर दिया। अस्पताल ले जाने पर बच्ची ने दम तोड़ दिया। आरोपित युवक को भीड़ ने इतना पीट दिया है कि उसकी हालत भी अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है।

लालगंज थाना क्षेत्र के खंडवा निवासी जीतलाल यादव के एक बेटी व एक बेटे में बड़ी श्वेता (5) मंगलवार सुबह घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वह अपने घर के सामने रहने वाले पिंटू दुबे के कमरे में चली गई। बताया जाता है कि श्वेता व पिंटू की बेटी रिया उर्फ साक्षी (7) एक साथ खेल रही थीं। इसी दौरान श्वेता ने पिंटू को जोगिया कहकर चिढ़ा दिया। इससे पिंटू चिढ़ गया और उसने कमरे का शटर भीतर से बंद कर लिया और गड़ासा उठाकर श्वेता के बाएं हाथ पर तीन जगह व दाएं हाथ पर एक जगह वार कर दिया। रिया उर्फ साक्षी एक कोने में सहमकर खड़ी हो गई। श्वेता की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने शटर खोलने का प्रयास किया लेकिन पिंटू ने शटर नहीं खोला। पिंटू का दिमागी संतुलन सालभर से ठीक नहीं चल रहा है, यह याद आते ही लोग परेशान हो उठे। बगल की दुकान से होकर पिंटू के कमरे में झांका गया तो श्वेता खून से लथपथ दिखी। इसके बाद गैस कटर से शटर को काटकर लोग भीतर घुसे और पिंटू पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में उसे इतना पीट दिया कि उसकी हालत भी गंभीर हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई जहां श्वेता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि पिंटू का दिमागी संतुलन सालभर से ठीक नहीं है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। पुलिस ने उसके कमरे से तीन गड़ासा बरामद किया है।

पत्नी की दूसरी शादी के बाद विक्षिप्त हुआ पिंटू : पांच साल की बच्ची की हत्या करने में आरोपित पिंटू सालभर पहले तक स्वस्थ था। जब से उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर दूसरी शादी की तब से वह विक्षिप्त हो गया है। हत्यारोपित पिंटू दुबे दो भाई है। उसका दूसरा भाई बीमार रहता है। पिता शत्रुघ्न दुबे ट्रक ड्राइवर है। पिंटू ब्रह्मचारी का पुरवा थाना लालगंज का निवासी है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई तो उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। वह पागलों की तरह भटकता रहता था। इसे देखते हुए निवर्तमान प्रधान ने उसे सड़क किनारे स्थित अपने मार्केट में एक कमरा दे दिया है। उसी कमरे में पिंटू अपनी सात साल की बेटी के साथ रहता है। उसी कमरे में उसने मंगलवार को श्वेता पर हमला किया।

पढ़ाने के लिए बच्चों को बुलाता था पिंटू : ग्रामीणों ने बताया कि पिंटू दुबे का मानसिक संतुलन भले ही ठीक नहीं था लेकिन वह बच्चों से अच्छा सलूक करता था। वह अपने कमरे में बुलाकर बच्चों को पढ़ाता भी था। इसलिए बच्चे उससे अधिक घुलमिल गए थे। लेकिन जब बच्चे उसे चिढ़ाते वह बौखला जाता है।

मां की तेरहवीं के पहले बेटी को गंवाया : मारी गई श्वेता का पिता जीतलाल सामान्य किसान है। दस दिन पहले उसकी मां की मौत हुई है। मां की तेरहवीं नहीं हो पाई थी कि मंगलवार को श्वेता की हत्या हो गई। पखवाड़ाभर में हुई दो मौतों ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है। मामले की संवेदनशीलता व तनाव की आशंका को देखते हुए एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी भी फोर्स लेकर गांव पहुंच गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें