मायके जाने से रोकने पर मासूम बेटे को काट डाला
Pratapgarh-kunda News - मायके जाने से रोकने पर महिला ने इस कदर आपा खोया कि अपने मासूम बेटे को चाकू से मार डाला और अपना गला रेतने का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर जुटे...
मायके जाने से रोकने पर महिला ने इस कदर आपा खोया कि अपने मासूम बेटे को चाकू से मार डाला और अपना गला रेतने का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मासूम की लाश को दफना दिया, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ससुर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर महिला, उसके पति व सास को गिरफ्तार कर लिया।
अंतू थाना क्षेत्र के पूरे बैजनाथ निवासी राकेश वर्मा राजगीर का काम करता है। करीब छह साल पहले उसकी शादी पारा हमीदपुर गड़ही निवासी केश कुमारी के साथ हुई थी। दोनों के एक बेटा युग (4) था। राकेश को सरकारी योजना के तहत आवास मिला है। साथियों की मदद से वह आवास का निर्माण करा रहा है। होली के त्योहार पर रविवार को केश कुमारी मायके जाना चाहती थी। निर्माण कार्य को देखते हुए राकेश व उसकी मां प्रभावती कुछ दिन बाद जाने की बात कहते हुए उसे होली पर मायके जाने से रोक रहे थे। इसी पर हुई कहासुनी के बाद रविवार शाम राकेश बिना खाना खाए निर्माणधीन आवास पर सोने चला गया। केश कुमारी भी बिना खाए युग को साथ लेकर अपने कमरे में चली गई।
बताया जाता है कि सुबह करीब चार बजे केश कुमारी की नींद खुली तो खाली पेट उसका गुस्सा और भड़क उठा। सब्जी काटने वाले चाकू से उसने युग का गला काटकर उसको मार दिया। जब अपने गले को चाकू से रेतने लगी तो चीखते हुए बाहर भागी। परिजन दौड़े और खून से लथपथ युग की लाश देख स्तब्ध रह गए। मामले को छिपाने के लिए युग का शव लेकर घर से कुछ दूर नाले के पास गए और मिट्टी में दफना दिया। लेकिन गांव से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस केश कुमारी, राकेश, राकेश के पिता रामसुख व मां प्रभावती को पकड़कर थाने ले गई तो हत्या का खुलासा हुआ। सोमवार देर शाम पुलिस ने युग की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामसुख की तहरीर पर पुलिस ने केश कुमारी, उसके पति व सास के खिलाफ हत्या व लाश छिपाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।
अपने गले पर चाकू लगा तो निकल पड़ी चीख : चार साल के बेटे की हत्या करने के बाद केश कुमारी ने जब अपना गला काटने के लिए चाकू लगाया तो दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और चीख पड़ी। इससे परिजन जाग गए और घटना का पता चल गया। मासूम बेटे की हत्या में गिरफ्तार केश कुमारी ने पुलिस को बताया कि सास व पति उसे अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे। नवम्बर के बाद से वह मायके नहीं गई है। इस बार वह होली पर अपने मायके जाना चाहती थी। पति व सास उसे परेशान करने के लिए जाने नहीं दे रहे थे। इससे उसके मन में आया कि बेटे को मारकर खुदकुशी कर ले। इसके लिए उसने पहले चाकू से युग का गला काट दिया। लेकिन जब अपने गले पर चाकू चलाया तो दर्द के मारे उसकी चीख निकल गई और वह कमरे से बाहर भागी। इससे घरवालों को पता चल गया और उसे पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।