टीम इंडिया की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद प्रतापगढ़ में हर ओर मना जश्न
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया, पटाखे फोड़े और रातभर उत्साह बनाए रखा। विराट कोहली के शतक ने जीत...
प्रतापगढ़, संवाददाता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में रविवार को भारतीय टीम की पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करते ही बेल्हा में जश्न मनने लगा। उत्साहित क्रिकेट प्रेमी पटाखे फोड़ने लगे। देर रात तक पटाखे की आवाज़ गूंजती रही। दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी कई दिन से रविवार का इंतजार कर रहे थे। रविवार सुबह से ही लोग मैच शुरू होने की प्रतीक्षा करने लगे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 241 रन बना सकी। शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने उन्हें 250 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। इसके बाद भारत की बल्लेबाजी शुरू होते ही लोग टेलीविजन और मोबाइल की स्क्रीन से चिपक गए। कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने पर लोग थोड़ा निराश जरूर हुए लेकिन बाद में विराट कोहली के क्रीज पर पैर जमते ही क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह हिलोरें लेने लगा। देर रात कोहली के अर्द्धशतक पूरा होते ही लोगों का जोश भी बढ़ता गया। शतक के करीब पहुंचते-पहुंचते भारतीय टीम की जीत भी काफी नजदीक आ गई थी। खुशदिल की गेंद पर जीत का चौका जड़ते ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया तो खुशी और अधिक बढ़ गई। विराट के शतक के साथ जीत मिलते ही लोग पटाखे फोड़कर जश्न मानने लगे। शहर सहित ग्रामीण अंचल के बाजारों में भी युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े। हर किसी ने इस जीत और कोहली की शानदार शतकीय पारी को यादगार बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।