Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIndia Clinches ICC Champions Trophy Title with Thrilling Win Against New Zealand

टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बेल्हा में जमकर हुई आतिशबाजी

Pratapgarh-kunda News - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 49वें ओवर हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। 49वें ओवर में रवींद्र जडेजा के विजयी

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 10 March 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बेल्हा में जमकर हुई आतिशबाजी

प्रतापगढ़, संवाददाता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 49वें ओवर हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। 49वें ओवर में रवींद्र जडेजा के चौका लगाते ही समूचा बेल्हा जीत के जश्न में डूब गया। रात करीब पौने दस बजे आतिशबाजी और पटाख बजने का दौर शुरू हुआ लगा कि दीपावली आ गई। लोगों ने घर के बाहर निकलकर जीत का जश्न मनाया। तिरंगा लहराकर खुशियां मनाईं। इससे पूर्व सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह था। ढाई बजे मैच शुरू हुआ तो लोगों की निगाह टीवी और मोबाइल पर टिक गई। पहले बॉलिंग कर रही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 251 पर रोक दिया। 250 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद हर कोई भारतीय टीम की जीत के लिए थोड़ा आश्वस्त हो गया था। शुरुआत भी टीम इंडिया की अच्छी रही। ओपनिंग पार्टनरशिप 100 के पार हुई तो जोश और बढ़ने लगा। इसी बीच कुछ ही अंतराल में शुभमान गिल, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के विकेट गिरे तो लोग थोड़ा परेशान हो गए। लेकिन फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज टीम को जीत की दहलीज तक ले गए और 49वें ओवर में रवींद्र जडेजा के विजयी चौके ने देशवासियों के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया। जीत मिलते ही बेल्हा में जमकर आतिशबाजी हुई। लोगों ने पटाखे फोड़कर जीत के जश्न को मनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।