महिला पुलिस चौकियों का हुआ शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को पट्टी व जेठवारा थाने में महिला पुलिस चौकी की स्थापना की गई। इसके लिए पुलिस चौकी प्रभारी व छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 8 March 2021 11:52 PM
share Share

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को पट्टी व जेठवारा थाने में महिला पुलिस चौकी की स्थापना की गई। इसके लिए पुलिस चौकी प्रभारी व छह पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है।

जिले में पट्टी व जेठवारा थाने को रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी के लिए चुना गया था। सोमवार को दोनों थानों में महिला पुलिस चौकी खोली गई। यह रिपोर्टिंग चौकी होगी। यहां मुकदमा दर्ज करने व विवेचना करने का अधिकारी रहेगा। पट्टी में महिला उप निरीक्षक पूनम सिंह को चौकी प्रभारी के रूप में तैनाती किया गया है। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इससे दूरस्थ थाना क्षेत्र की महिलाओं को अब अपनी समस्याओं को लेकर जनपद मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। वह अब महिला पुलिस चौकी पर अपनी समस्याओं का निदान करा सकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें