आशा कार्यकत्रियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू
Pratapgarh-kunda News - सीएचसी कुंडा में शिशु एवं महिलाओं की देखभाल कार्यक्रम का दूसरा बैच गुरुवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राजीव त्रिपाठी ने किया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी...
सीएचसी कुंडा में शिशु एवं महिलाओं की देखभाल कार्यक्रम के दूसरे बैच की शुरुआत गुरुवार को हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बीसीपीएम आशीष दुबे ने आशा कार्यकर्ताओं को गांव में जाकर नवजात और उसकी मां की देखभाल कैसे, कब करनी है, कैसे रिपोर्ट करनी है इसकी जानकारी दी। इस मौके पर डॉ.रोहित सिंह, अनिल वर्मा, रमेश सिंह यादव, सुशीला देवी, रत्नेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।