जीवन का अमूल्य हिस्सा है खेल
Pratapgarh-kunda News - क्रिसेंट माडल स्कूल कुंडा के वार्षिक खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि शिव कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक हैं। बच्चों ने परेड के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता...
शिक्षा,संस्कार और अनुशासन के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए खेल भी बहुत आवश्यक है। खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। यह बातें मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी ने क्रिसेंट माडल स्कूल कुंडा के वार्षिक खेलकूद समारोह में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहीं। प्रबंधक मो. असद की निर्देशन में शुरू हुए खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने परेड के साथ मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत किया। विभिन्न खेलों के बाद प्रतियोगिता में ग्लैक्सी को 61, सनशाइन को 58, ओसियन को 37, एनवायरमेन्ट को 36 प्वाइन्ट मिले। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। सप्ताह में एक दिन बच्चों के मन पसंद खेल के लिए भी निर्धारित होना चाहिए। प्रधानाचार्य मो. जफर सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।