Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsImagination Public School Celebrates Result Day with Honors and Performances

सम्मानित किए गए स्कूल के मेधावी

Pratapgarh-kunda News - कोहंडौर के इमैजीनेशन पब्लिक स्कूल में रिजल्ट डे मनाया गया। प्रधानाचार्य गुंजन तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की और मेधावियों को सम्मानित किया। बच्चों ने गीत और हास्य व्यंग प्रस्तुत किया। कक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 2 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
सम्मानित किए गए स्कूल के मेधावी

कोहंडौर। नगर पंचायत स्थित इमैजीनेशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को रिजल्ट डे मनाया गया। प्रधानाचार्य गुंजन तिवारी ने इसकी शुरुआत बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर की। बच्चों ने गीत और हास्य व्यंग प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा एक से इफरानाज कनक, कक्षा दो से सुर्यवंश मिश्र, तीन से कौस्तुभ, चार से अंश यादव, पांच से दिव्यांग यादव, छह से आराध्या, सात से सौम्या, आठ से उत्कर्ष, नौ से आयुष शामिल रहे। मेधावियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेडल और रिजल्ट दिया गया। प्रबंधक अंकित तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में एसआई राजकुमार, अशोक तिवारी, बाल कृष्ण, विंध्येश्वरी, अजीमउल्ला, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें