Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIllegal Mining Rampant in Lalganj Police Corruption Undermines Administration Efforts

सख्ती का असर नहीं, दिन-रात खनन कर रही जेसीबी

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं दिख रहा है। स्थानीय पुलिस अवैध खनन में शामिल है और जेसीबी से मिट्टी का खनन रात में किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की सख्ती को नकारते हुए रोजाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 6 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
सख्ती का असर नहीं, दिन-रात खनन कर रही जेसीबी

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध खनन पर नकेल लगाने के लिए प्रशासन से भले ही सख्ती बरती जा रही है। लेकिन इलाके में प्रशासन की सख्ती के कोई असर नहीं है। जिस पुलिस के भरोसे प्रशासन खनन पर नकेल लगाने की उम्मीद लगाए बैठा है वही पुलिस प्रशासन की सख्ती पर पानी फेरने में लगी है। लालगंज इलाके के रानीगंज कैथोला, रामपुर बावली, जलेशरगंज, ढिंगवस, नारायणपुर आदि इलाके में सड़क किनारे व सड़क से कुछ दूरी पर जेसीबी से अवैध खनन किया जाता है। रात के अंधेरे में खनन किए जाने वाली मिट्टी ट्रैक्टर से ढोई जाती है। यह हाल एक दिन का नहीं बल्कि हर दिन हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती को कोई और नहीं बल्कि इलाके की पुलिस फेल कर रही है। पुलिस टीम के ही एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि थाने से ही जेसीबी के हर दिन काम करने का ठेका तय होता है। 10 से 15 हजार रुपये एक दिन की डिमांड पर जेसीबी से कम करने के लिए पुलिस आंख बंद करती है। इलाके में 15 से अधिक संख्या में जेसीबी हैं। अब इस तरह प्रशासन की सख्ती पर पुलिस पानी फेर रही है। प्रशासन राजस्व टीम से खनन की रिपोर्ट तलब करे तो राजस्व के भी अधिकारी व कर्मचारी पुलिस टीम के साथ इस खेल में शामिल पाए जाएंगे। लेकिन अंधेरे में चल रहे इस खेल से शायद प्रशासन भी अनजान है। जिसका परिणाम राजस्व का नुकसान सहकर भुगतना पड़ रहा है। इनका कहना है- इस बारे में जानकारी नहीं थी। फिलहाल इसे गंभीरता से लिया जाएगा। औचक निरीक्षण के साथ राजस्व टीम से भी रिपोर्ट मंगाई जाएगी। जहां भी अवैध खनन मिलेगा, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -शैलेन्द्र वर्मा, एसडीएम, लालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें