Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIllegal Medical Store Raided in Belha Samples Sent for Testing

गुमटी में चल रहा था अवैध मेडिकल स्टोर, सीज

Pratapgarh-kunda News - अमरगढ़ में बेल्हा के गुमटी में अवैध मेडिकल स्टोर की शिकायत पर डीएम ने छापेमारी करवाई। संचालक के पास जरूरी कागजात नहीं थे, जिससे मेडिकल स्टोर सीज किया गया। दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए लखनऊ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 9 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
गुमटी में चल रहा था अवैध मेडिकल स्टोर, सीज

अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेल्हा में गुमटी में अवैध मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत मुख्यमंत्री से हुई तो डीएम ने औषधि विभाग प्रयागराज के साथ संयुक्त टीम बनाकर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में छापेमारी कराई। इस दौरान संचालक जरूरी कागजात नहीं दिखा सका। उसे थाने ले जाकर पूछताछ की गई। मेडिकल स्टोर सीज कर दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए। आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के गौरामाफी बाज़ार में गुमटी में चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री से कई गई थी। इसके बाद डीएम ने प्रयागराज की औषधि विभाग की टीम के साथ आसपुर देवसरा थाने की फोर्स को नायब तहसीलदार पवन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए भेजा।

जांच के दौरान मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस व उचित कागजात के संचालित मिला। इस कार्रवाई में मेडिकल स्टोर पर मिली लगभग 25 हजार रुपये की दवाएं टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और संचालक को पूछताछ के लिए थाने ले गई। नायब तहसीलदार पवन कुमार सिंह ने बताया कि जांच में तमाम तरह की गड़बड़ी मिलने पर दवाइयों को कब्जे में लिया गया है। आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में नायब तहसीलदार के अलावा प्रयागराज औषधि निरीक्षक संतोष पटेल, प्रतापगढ़ औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक, एसआई धीरेन्द्र ठाकुर, एसआई दिव्या सिंह, ज्वाला सिंह, शिवम सिंह, सुनील सिंह व धीरज कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें