जागा वन विभाग, दर्ज कराया मुकदमा
लालगंज में बलभद्र (वीरसिंहपुर) इलाके में सागौन के सैकड़ों हरे पेड़ काटने का सौदा हुआ। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस की खामोशी पर शिकायत की। प्रशासन ने कार्रवाई की, जिसके बाद वन दरोगा ने जांच की और...
लालगंज, संवाददाता इलाके के बलभद्र (वीरसिंहपुर) में सागौन के सैकड़ों हरे पेड़ काटने का सौदा हुआ था। सौदे के बाद पेड़ों की कटान हो रही थी। दर्जनों हरे पेड़ काटे जाने पर वन विभाग व पुलिस की खामोशी पर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की। शिकायत के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और सख्ती दिखाई तो मूकदर्शन बने वन विभाग के अधिकारी व पुलिस ने भी सक्रियता दिखार्ई। कालाकांकर रेंज के वन दरोगा जगदीश प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में सागौन के दर्जनों हरे पेड़ कटे पाए गए। इस पर वन दरोगा ने हरा पेड़ काटने वाले बहादुरपुर (लोहंगपुर) निवासी ठेकेदार विश्वम्भर गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।