Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsIllegal liquor 19 nominated including the prime minister former sub-block chief

अवैध शराब : प्रधानपति, पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख समेत 19 नामजद

Pratapgarh-kunda News - फार्म हाउस में अवैध शराब पकड़ी जाने के मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में दो दिन लग गए। रविवार को पुलिस ने निवर्तमान प्रधान के पति, पूर्व उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 4 April 2021 06:02 PM
share Share
Follow Us on

फार्म हाउस में अवैध शराब कारखाना पकड़े जाने के मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में दो दिन लग गए। रविवार को पुलिस ने निवर्तमान प्रधान के पति, पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख, शराब कारोबारी समेत 19 लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की।

हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता झाझा का पुरवा में जिले की पुलिस के साथ प्रयागराज पुलिस, स्वाट टीम व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 12 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की थी। फार्म हाउस में मिले अवैध शराब कारखाने, जमीन में दबाए गए शराब और केमिकल के ड्रमों की बरामदगी ने महकमे में हड़कम्प मचा दिया। पुलिस टीमें बरामदगी की फर्द बनाने में शनिवार से ही लगी हुई थी। रविवार को दोपहर बाद अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रभारी एसओ दूधनाथ सिंह यादव की तहरीर पर पुलिस ने मोहद्दीनगर की निवर्तमान प्रधान पूजा सिंह के पति गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह समेत 19 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। शराब माफिया घोषित किए गए गुड्डू सिंह के साथ पुलिस ने कालाकांकर के पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज के झोंकवारा निवासी अजय सिंह भदौरिया, महेशगंज के पुरमई सुल्तानपुर निवासी शराब कारोबारी सुधाकर सिंह, कुंडा के शेखपुर निवासी राकेश कुमार, हथिगवां के सराय सैद खां निवासी लवकुश, अरविंद, अमित प्रजापति, नवाबगंज के बैसन का पुरवा निवासी अरुण सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ पिन्टू, विवेक सिंह, आलापुर निवासी उमर मोहम्मद, झोंकवारा निवासी हरभजन, आमोद कुमार, मंगली का पुरवा के विकास पाण्डेय, परियावां भिटारी के घनश्याम मौर्या, हथिगवां के मोहद्दीनगर निवासी सज्जन पुष्पाकर, विश्राम का पुरवा निवासी रामू यादव, दीपक यादव, उदयपुर थाना क्षेत्र के आहर बिहार निवासी पवन सिंह को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की दर्ज रिपोर्ट में एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देने की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें