नवीन परती भूमि से एसडीएम ने कब्जा हटवाया
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में सड़क किनारे की 15 बिस्वा भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था। थाना दिवस पर शिकायत मिलने पर एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को रोक दिया। इसके अलावा कपासी गांव में...
प्रतापगढ़, संवाददाता। सड़क किनारे स्थित नवीन परती की करीब 15 बिस्वा भूमि पर अवैध कब्जा कर काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। थाना दिवस में इसकी सूचना मिलने पर राजस्व टीम और फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने अवैध कब्जा हटवा दिया।
शनिवार को एसडीएम सदर शैलेन्द्र वर्मा और सीओ सिटी शिव नारायण वैश अंतू थाने पर शिकायतें सुन रहे थे। थाने पर पहुंचे अधारपुर गांव के छोटेलाल ने बताया कि सड़क किनारे स्थित नवीन परती भूमि पर अवैध कब्जा कर काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। थाना समाधान दिवस सम्पन्न होने के बाद एसडीएम और सीओ फोर्स और राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। शिकायत की पुष्टि पर तत्काल निर्माण रोक दिया गया और अवैध हटवा दिया गया। इसी तरह कपासी गांव में सार्वजनिक मिट्टी डालकर बंद करने की शिकायत का सत्यापन कर नाली खुलवा दी गई। जिससे जलनिकासी बहाल हो गई, साथ ही नाली पाटने वाले सूर्यबली के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।