बिना परमिट सवारी लेकर दिल्ली से आ रही बस सीज
प्रतापगढ़ में बिना परमिट की बसें दिल्ली, गुजरात और भोपाल के लिए यात्रियों को ले जा रही हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने एक लग्जरी बस को लीलापुर में रोककर सीज कर दिया। बस का चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन...
प्रतापगढ़, संवाददाता। गैर प्रांत के वाहन स्वामी बेल्हा के दलालों से साठगांठ कर बिना परमिट की बसों से सवारियां लेकर दिल्ली, गुजरात और भोपाल जा रहे हैं। गुरुवार को भी एक ऐसी ही लग्जरी बस दिल्ली से सवारियां लेकर पट्टी आ रही थी। जिसे लीलापुर में रोक कर एआरटीओ प्रवर्तन ने सीज कर दिया और उस पर बैठी सवारियों को रोडवेज बस में शिफ्ट करा पट्टी भेज दिया। बिहार के रहने वाले बस स्वामी की लग्जरी बसों का संचालन पट्टी का रहने वाला एक व्यक्ति करता है। यह बसें पट्टी से सवारी लेकर दिल्ली जाती हैं और सवारी लेकर लौटती हैं। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे ऐसी ही एक बस जिस पर बिहार प्रांत का पंजीकरण लिखा है, सवारी लेकर दिल्ली से लौट रही थी। लीलापुर के पास एआरटीओ प्रवर्तन सिपाहियों के साथ खड़े थे। सिपाही ने बस रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी। चालक को भागता देख एआरटीओ ने अपनी टीम के साथ पीछा कर लिया और मोहनगंज बाजार के पहले ही ओवरटेक कर बस रोक लिया। जांच करने पर खुलासा हुआ कि उक्त बस का परमिट ही नहीं बना है। एआटीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बस सीज कर रोडवेज डिपो परिसर में खड़ी करा दिया। बस में बैठी सवारियों को रोडवेज बस में शिफ्ट कर भेज दिया। इस दौरान सिपाही आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।