तेज धूप से दिनभर उमस, पारे में उछाल
पछुआ हवा की धीमी चाल और दिन में हो रही तेज धूप की वजह से रात और दिन के तापमान में उछाल हुआ है। मौसम विभाग आगे के दिनों में तेज गर्मी पड़ने की आशंका...
पछुआ हवा की धीमी चाल और दिन में हो रही तेज धूप की वजह से रात और दिन के तापमान में उछाल हुआ है। मौसम विभाग आगे के दिनों में तेज गर्मी पड़ने की आशंका जता रहा है।
शनिवार को धूप बहुत तेज थी जिससे शाम को उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। रात में पछुआ हवा 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। हवा की धीमी चाल की वजह से रात का तापमान 24.4 से उछलकर 26.0 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। रविवार सुबह धूप खिली तो दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ती गई। दोपहर में धूप ने इस कदर लोगों को बेहाल किया कि घर से बाहर निकलने से लोग बचते रहे। तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान 35.0 से उछलकर 36.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ देशराज मीणा ने बताया कि पछुआ हवा की चाल बेहद धीमी है और दिन में तेज धूप हो रही है। इस वजह से रात और दिन के तापमान में उछाल बना हुआ है। अगर पुरवा हवा चली तो गर्मी के साथ उमस तेजी से बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।