Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsHome damaged due to non-availability of liquor mafia

शराब माफिया के नहीं मिलने पर घर किया क्षतिग्रस्त

Pratapgarh-kunda News - वांछित शराब माफिया की खोज में निकली अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन से उसके घर के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर हाजिर होने के लिए दबाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 28 March 2021 07:01 PM
share Share
Follow Us on

वांछित शराब माफिया की खोज में निकली अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन से उसके घर के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर हाजिर होने के लिए दबाव बनाया।

रविवार दोपहर फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर निवासी शराब माफिया राजापाल की खोज में रानीगंज एसडीएम राहुल यादव व सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की अगुवाई में निकली टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। वह घर पर नहीं मिला। पता चला कि वह मधवापुर स्थित अपने दूसरे मकान में मौजूद है। पुलिस वहां पहुंची तो वहां भी उसका कुछ पता नहीं चला। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने बाजार से जेसीबी बुलवा कर घर के आगे का कुछ हिस्सा तोड़ दिया। इस दौरान भीड़ जुट गई। सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि राजापाल प्रयागराज में पकड़ी गई नकली शराब के मामले में वांछित चल रहा है। उसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें