शराब माफिया के नहीं मिलने पर घर किया क्षतिग्रस्त
Pratapgarh-kunda News - वांछित शराब माफिया की खोज में निकली अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन से उसके घर के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर हाजिर होने के लिए दबाव...
वांछित शराब माफिया की खोज में निकली अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन से उसके घर के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर हाजिर होने के लिए दबाव बनाया।
रविवार दोपहर फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर निवासी शराब माफिया राजापाल की खोज में रानीगंज एसडीएम राहुल यादव व सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की अगुवाई में निकली टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। वह घर पर नहीं मिला। पता चला कि वह मधवापुर स्थित अपने दूसरे मकान में मौजूद है। पुलिस वहां पहुंची तो वहां भी उसका कुछ पता नहीं चला। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने बाजार से जेसीबी बुलवा कर घर के आगे का कुछ हिस्सा तोड़ दिया। इस दौरान भीड़ जुट गई। सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि राजापाल प्रयागराज में पकड़ी गई नकली शराब के मामले में वांछित चल रहा है। उसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।