सांगीपुर बाजार में लगा हाईमास्ट कई माह से खराब
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में हाईमास्ट लाइट पिछले आठ महीने से खराब पड़ी है। पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने इसे स्थापित किया था, जिससे बाजार रोशन हो गया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने ठेकेदार से इसे ठीक कराने...
सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सांगीपुर में लगी हाईमास्ट लाइट लगभग आठ महीने से भी अधिक समय से खराब है। पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्रीय सांसद निधि से रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र की सांगीपुर सहित कई प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर हाईमास्ट लगवाई थी। सांगीपुर बाजार के प्रमुख चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगने के बाद से बाजार में चारों तरफ लगभग पांच सौ मीटर दूर तक का इलाका पूरी तरह से जगमग हो गया था। करीब आठ महीने पहले अचानक लाइट के खराब हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पूर्व सांसद मौके पर पहुंचे थे और नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को फोन कर महीनों से खराब पड़ी हाईमास्ट को ठीक कराने का निर्देश दिया था। वार्ता के बाद शीघ्र ही हाईमास्ट के फिर से जगमगाने की उम्मीद जाग उठी थी। पूर्व सांसद की तरफ से मिले आश्वासन के भी कई महीने बीत गए, लेकिन समस्या जस की तस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।